क्या आप भगवान् को मानते हैं? क्या आपने कभी किसी भगवान् से साक्षात्कार किया है? भक्ति करने वालों को भगवान् शायद दर्शन न दें पर उन्हें ना मानने वालों को को वो अपनी उपस्थिति का अनुभव करा ही देते हैं। ऐसा ही कुछ मेरे साथ हुआ जब मैंने शिमला में एक पहाड़ी पर स्थित जाखू टैम्पिल में प्रवेश करते समय अपनी चमड़े की जैकेट उतारने से मना कर दिया क्यूंकि जनवरी का महीना था और अत्यंत सर्दी थी।