ज़िंदगी अनमोल है . यह एक बार मिलती है . यह किसी के लिए वरदान है तो किसी के लिए अभिशाप . ज़िंदगी का ही एक अहम हिस्सा है ...ज़वानी . ज़िंदगी में ज़वानी का बहुत ही महत्व होता है . कहा जाता है कि ज़वानी में ही पैर फिसलते हैं . लेकिन यह भी सच है कि कोई बिखर जाता है तो कोई निखर जाता है . इस कहानी की नायिका है तो बहुत ही सुंदर , सुशील और समझदार . उसे अपनी खुबसूरती पर बिल्कुल भी घमंड नहीं है . उसकी ज़िंदगी में भी कुछ गलत फैसले होते है ... और एक दिन अचानक ... उसके ज़ीवन में भूचाल आता है . और फिर ...