हर व्यक्ति अच्छी और बुरी आदते होती है ।जाहिर है सभी अपनी बुरी आदतों को बदलना चाहते है ,लेकिन अक्सर इसमें सफल नहीं हो पाते । जानते है क्यों ? दरअसल हम में से अधिकतर लोगो की सोच है कि आदते जिन्दगी से जुडी हुई है और जब तक हमारी साँस चल रही है ये नहीं बदल सकती । लेकिन सच तो यह है की आदते असल में हमारे व्यव्हार का हिस्सा हैं जो बदल सकती है ।.............. https://successfulformula.wordpress.c...
https://successfulformula.wordpress.c...