यादों का उपवन सींचा है

कतरा कतरा आँसू देकर यादों का उपवन सींचा है
घूमने आता है तेरे नाम का पंछी, ये वो बगीचा है

मैं दरख़्त ज़मीं का प्यारा, और तेरा है आसमान सारा
साथ जुड़ता भी तो कैसे, मेरा ओहदा तुझसे नीचा है

बेज़ुबां इश्क लेता है अंगड़ाई भरपूर तब तब ज़ालिम
खुलता इस दिल में जब भी तेरे ख़्वाबों का दरीचा है

--
© विकास प्रताप सिंह 'हितैषी'

*दरख़्त = पेड़
*दरीचा = खिड़की

https://www.facebook.com/VPS.hitaishi/posts/555502764499414
 •  0 comments  •  flag
Share on Twitter
Published on September 02, 2013 13:41
No comments have been added yet.