मथुरा: बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि सरकार को पाक से बातचीत बंद कर
उसे सबक सिखाने के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाक पर विश्वास करना खतरे से खाली नहीं है।
उन्होंने यूपीए सरकार की जमकर खिंचाई करते हुए महंगाई और भ्रष्टाचार का ठीकरा उसके सिर पर फोड़ा। साथ ही उन्होंने देश की तरक्की के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता में लाने की वकालत की।
स्वामी ने मोदी को एक योग्य उम्मीदवार बताते हुए कहा कि उनके अंदर काम करने का जज्बा है और इसका उदाहरण गुजरात के विकास मॉडल के रूप में सामने हैं। अब उन्हें देश में विकास की गंगा बहाने का मौका देना चाहिए।
Source : NT
Published on September 14, 2013 08:26