शायद तुम्हारा #1
मैं हर पल आजकल एक पागलपन ढूँढता हूँ। मैं हर पल आजकल मेरा मन ढूँढता हूँ।
यूँ कोई ख़ास जगह नहीं है जहाँ मुझे भटकना होता है। बस यहीं, खुद के इर्द गिर्द। कभी किसी पुरानी तस्वीर में, जो सब तस्वीरों के बीच सबसे नीचे रख दिए थे। तो कभी उस खत में जो घरवालों से छुपा कर accounts की किताब में तह कर दिया था। ढूँढता हूँ कुछ तब भी जब तुम मेरे पास होती हो। कुछ ख़ास जो मुझसे खो गया है कहीं। ढूँढता हूँ कुछ तब भी जब तुम उदास होती हो।
शायद, मैं तुममें आजकल 'तुम' ढूँढता हूँ। या शायद कोई अक्स जो तुममे खो गया है।
एक बार फिर किसी शाम मुझसे रूठ कर रिमोट छुपा दो ना। मुह फुलाकर भी अपनी सब नाराज़गी बस एक बार फिर बता दो ना। या फिर किसी सुबह मुझसे पूछ लो घर जल्दी आजाऊँगा या नहीं। मुझे कुछ काम हो तो भी, किसी बहाने से जल्दी बुला लो ना, पहले की तरह।
एक बार फिर कह दो ना कि तुमको मेरा फ़िक्र पसंद है। कह दो ना की तुमको मेरी बातों में तुम्हारा जिक्र पसंद है। ले आओ अपनी सब नादानियाँ किसी तनाव के बीच, और फिर कर दो मज़बूर मुझे मुस्कुरा देने के लिए। या ढूँढ़ लो मेरा हाथ भीड़ में जब छूट जाये अचानक, पहले की तरह।
कितना भी जता लूँ कि अब किसी बात का मुझपर फर्क नहीं पड़ता। कितना भी कह लूँ कि बात-बात पर अब मैं खुद से नहीं लड़ता। पर मेरे दिल की एक धड़कन को सब खबर है। उस धड़कन को सब पता है कि एक अतीत को 'आज' मानकर मै आजतक जी रहा हूँं। हाँ, ये वही धड़कन है, जिसका ताल्लुक सिर्फ तुमसे है।
शायद तुम्हारा !
© Ajay Raj Singh
यूँ कोई ख़ास जगह नहीं है जहाँ मुझे भटकना होता है। बस यहीं, खुद के इर्द गिर्द। कभी किसी पुरानी तस्वीर में, जो सब तस्वीरों के बीच सबसे नीचे रख दिए थे। तो कभी उस खत में जो घरवालों से छुपा कर accounts की किताब में तह कर दिया था। ढूँढता हूँ कुछ तब भी जब तुम मेरे पास होती हो। कुछ ख़ास जो मुझसे खो गया है कहीं। ढूँढता हूँ कुछ तब भी जब तुम उदास होती हो।
शायद, मैं तुममें आजकल 'तुम' ढूँढता हूँ। या शायद कोई अक्स जो तुममे खो गया है।
एक बार फिर किसी शाम मुझसे रूठ कर रिमोट छुपा दो ना। मुह फुलाकर भी अपनी सब नाराज़गी बस एक बार फिर बता दो ना। या फिर किसी सुबह मुझसे पूछ लो घर जल्दी आजाऊँगा या नहीं। मुझे कुछ काम हो तो भी, किसी बहाने से जल्दी बुला लो ना, पहले की तरह।
एक बार फिर कह दो ना कि तुमको मेरा फ़िक्र पसंद है। कह दो ना की तुमको मेरी बातों में तुम्हारा जिक्र पसंद है। ले आओ अपनी सब नादानियाँ किसी तनाव के बीच, और फिर कर दो मज़बूर मुझे मुस्कुरा देने के लिए। या ढूँढ़ लो मेरा हाथ भीड़ में जब छूट जाये अचानक, पहले की तरह।
कितना भी जता लूँ कि अब किसी बात का मुझपर फर्क नहीं पड़ता। कितना भी कह लूँ कि बात-बात पर अब मैं खुद से नहीं लड़ता। पर मेरे दिल की एक धड़कन को सब खबर है। उस धड़कन को सब पता है कि एक अतीत को 'आज' मानकर मै आजतक जी रहा हूँं। हाँ, ये वही धड़कन है, जिसका ताल्लुक सिर्फ तुमसे है।
शायद तुम्हारा !
© Ajay Raj Singh
Published on October 24, 2020 00:16
No comments have been added yet.
कोरे पन्ने...
कभी मुझे पढ़ो तो पन्ने पलटते रहना। मैंने अक्सर लोगों को मुझमें, ठहरते देखा है।
- Ajay Raj Singh's profile
- 4 followers
