साँसों की उम्र
अस्पताल में बिलबिलाते बच्चों से मत पूछो
सिलिंडर में कैद उस आॅक्सीजन से पूछो
जो अपराध बोध में तिल-तिल रिस रही है।
जबकि खाली हो चुका है आदमी।सङांध की उम्र
स्वच्छता अभियान के दावों से मत पूछो
पास खङे हुए आदमी की नीयत से पूछो
जो शहर के सीवर की तरह चोक हो चुका है।
जबकि गले तक भरा हुआ है आदमी।
Published on August 15, 2017 00:21